पुलिस ने 24 घण्टे में वारदात का खुलासा कर अपराधी को भेजा जेल

24 घण्टे में वारदात का खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

Update: 2020-12-10 16:33 GMT

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी ने 24 घण्टे में वारदात का खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया है।

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 24 घण्टे में वारदात का खुलासा करते हुए एक अपराध्ीा को गिरफ्तार किया है। अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम व पता दीपक पुत्र भगवती प्रसाद निवासी नाई का नगला थाना कोतवाली सदर जनपद हाथरस बताया है। पुलिस ने अपराधी के कब्जें से दो चूडी पीली धातु, दो अंगूठी पीली धातु, एक टीका माथे का पीली धातु, एक कुन्डल पीली धात, एक हार पीली धातु का टूटा हुआ, दो रवा हार के टूटे हुए, 2100 रूपये नकद बरामद किये है। पुलिस ने अपराधी को थाने ले जाकर लिखा-पढ़ी करते हुए जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि बीती 9 दिसम्बर 2020 को मुबीन पुत्र नवाब खाँ निवासी अग्रसेन पुरन ट्रान्स यमुना काॅलोनी नवीन गल्ला मण्ड़ी थाना एत्मादौला आगरा द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई थी कि नाई का नगला स्थित लियाकत अली के मकान से अज्ञात चोर कुछ आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये है। जिसके संबंध में तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली हाथरस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने वारदात का जल्द से जल्द खुलासे के लिये सी.ओ सिटी और हाथरस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी ने 24 घण्टे में वारदात का खुलासा कर दिया।

अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षण्क अरविंद कुमार राठी, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार, हैडकांस्टेबल सुभाष चन्द्र शामिल रहे।

Similar News