मुजफ्फरनगर। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 10 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश को छपार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में छपार पुलिस बीती रात थाना इलाके की बसेड़ा से भोकरहेड़ी मार्ग की रजवाहा पटरी पर चेकिंग कर रही थी। बताया जाता है कि तभी तेज रफ्तार से आई हुई एक मोटरसाइकिल को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया तो रोकने के बजाय में बाइक सवार भाग निकला। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया तो उसकी मोटरसाइकिल तेजी के कारण अनियंत्रित होकर रजवाहा पटरी की तरफ गिर गई।
इसके बाद खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। इस एनकाउंटर में पुलिस ने घायल अवस्था में एक बदमाश रूसब उर्फ सौरभ पुत्र सुभाष निवासी सलेमपुर उर्फ फैजीपुर थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से एक बजाज मोटरसाइकिल, एक तमंचा मय कारतूस के साथ-साथ थाना पुरकाजी इलाके से लूटी गई एक कुंडल पीली धातु भी बरामद की है। इस बदमाश के खिलाफ मुजफ्फरनगर की विभिन्न थानों में लूट, चोरी सहित अन्य धाराओं के 9 मुकदमे पंजीकृत है।
इस गुड वर्क को अंजाम देने वाली टीम में छपार थाने के सब इंस्पेक्टर वीर नारायण सिंह, सेंसर पाल सिंह मलिक, हेड कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल अनीस खान, देशराज, प्रशांत कुमार तथा करणवीर सिंह की अहम भूमिका रही।