मंदिर के पुजारी की महिला ने की चप्पलों से पिटाई- वीडियो किया वायरल

उन्होंने पंडित प्रकाश की चप्पलों से पिटाई कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया

Update: 2021-06-19 06:41 GMT

जयपुर। राजस्थान के अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला ने कुछ लोगों को साथ लेकर मंदिर में गई। आरोप लगाते हुए पुजारी की पिटाई करा उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे पंडित ने सदमें में आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस मामले को लेकर आत्महत्या कर रहे पुजारी के पुत्र ने थाने में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित पुजारी पंडित प्रकाश के पुत्र योगेश ने इस घटना के सम्बंध में स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। योगेश ने पुलिस को रिपोर्ट में कहा कि प्रेम प्रकाश दीक्षित के साथ एक महिला समेत कुछ लोग मंदिर को कब्जाना चाहते हैं। इसलिये उन्होंने पंडित प्रकाश की चप्पलों से पिटाई कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।

गौरतलब है कि एक महिला तीन-चार लोगों के साथ कटीघाटी मंदिर में पहुंची। महिला ने पुजारी पंडित प्रकाश पर शराब पीकर आरोप लगाते हुए चप्पल से पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूदा व्यक्तियों में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडियया पर वायरल कर दिया। महिला के साथ आये व्यक्ति ने पुजारी को धमकी दी कि रूपये नहीं दिये तो खाल उतरवा दूंगा। इस बात मंदिर में काफी देर तक हंगामा हुआ। वीडियो वायरल होने की सूचना पुजारी को मिली तो पुजारी ने सदमें में आकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पंडित के जहर खाने के पश्चात तबियत खराब होने पर परिजन चिकित्सालय लेकर पहुंचे और उन्हें एडमिट कराया।

Similar News