प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एक प्रेमी जोड़े ने एक ही वृक्ष में एक साथ एक ही रस्सी से फाँसी से लटककर आत्महत्या कर ली है।

Update: 2020-12-05 10:37 GMT

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाने के पोंगरी गांव में एक प्रेमी जोड़े ने एक ही वृक्ष में एक साथ एक ही रस्सी से फाँसी से लटककर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनेश बैगा और अनीता बैगा पडोस में रहते थे, जिनका आपस में प्रेम संबंध था। पिछले वर्ष अनीता का विवाह ब्योहारी में हो गया था, जिसको विदा कराने वाले कल आ गए थे, इसलिए दोनों ने रात में फाँसी लगा ली, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Similar News