करंट की चपेट में आने से किशोर समेत दो लोगों की मृत्यु

बिजली का फाल्ट खोजते समय आज शाम पेड़ पर टूटे पड़े तार की चपेट में आने से एक युवक और उसके भाई के साले की मृत्यु हो गई

Update: 2020-11-29 17:06 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में साेनभद्र जिले के म्योरपुर क्षेत्र में आज बिजली का फाल्ट खोजते समय आज शाम पेड़ पर टूटे पड़े तार की चपेट में आने से एक युवक और उसके भाई के साले की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत किरबिल में जमती डाड टोले में रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बिजली के फाल्ट खोजते समय एक पेड़ में उतरे करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय संदीप और उसके भाई के 17 वर्षीय साले राकेश निवासी सुखदा की मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान बच्चा प्रजापति के अनुसार दोनों एक साथ बिजली का फाल्ट ढूंढ रहे थे और अरहर का खेत पार करके जब वे एक पेड़ के पास से गुजरे तो तार के पास पहुंचे वा पेड़ पर ही टूटा तार था जिसमें करेंट प्रवाहित रहा था और एकाएक दोनों पेड़ में सट गए जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गए। आस-पास के लोगो ने तार को पेड़ से अलग कर दोनों को म्योरपुर स्थित अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक डा0 डी के चतुर्वेदी ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनो को उनकी मौत का विश्वास नही हुआ और वे दोनो को लेकर रेनुकूट हिण्डाल्को अस्पताल पहुचे लेकिन चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि युवक का तिलक छह दिसम्बर को तय था।

वार्ता

Similar News