पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा

पुलिस ने आज अमरिया क्षेत्र से चार शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी और अन्य सामान बरामद किया

Update: 2020-11-29 16:50 GMT

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस ने आज अमरिया क्षेत्र से चार शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी और अन्य सामान बरामद किया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर बगनेरा के पास से पुलिस ने चार शातिर बदमाशों रंजीत उर्फ सैन्टी, राजू,आकाश और अरविन्द को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे एवं निशादेही से लूट के 17500 रूपये, एक मोबाइल फोन, लूट की मोटर साइकिल, तीन तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए गये।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के लूटेरे है, जिनके द्वारा पीलीभीत, बरेली जिले में रैकी कर लूट की घटनाओ को अंजाम देते है। गिरफ्तार बदमाश बरेली के रहने वाले हैं। बरामद हुआ माल बरेली जिले के बहेडी से लूटा गया था। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

वार्ता

Similar News