सड़क हादसे में हुई बाइक सवार दम्पत्ति व मासूम बच्ची की मृत्यु
ससुराल से पत्नी की विदाई करा कर बाइक से घर लौट रहे दम्पति एवं मासूम पुत्री की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नरहीं क्षेत्र में शनिवार को ससुराल से पत्नी की विदाई करा कर बाइक से घर लौट रहे दम्पति एवं मासूम पुत्री की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई जबकि डेढ़ साल का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नरही गांव निवासी शिव शंकर राजभर का 30 वर्षीय पुत्र गुलाब राजभर दो दिन पहले बाइक से गाजीपुर जिले के जंगीपुर इलाके में टोडरपुर गुंबा गांव अपनी ससुराल गया था। शनिवार को वह पत्नी की विदाई करा कर दो बच्चों के साथ बाइक से घर आ रहा था।
उन्होंने बताया कि सोहावं मिशन के पास बाइक अनियंत्रित होकर कार से टकराते हुए सामने से आ रही दूसरी कार के सामने आ टकरा गई। हादसे में गुलाब राजभर (30) पत्नी सीमा (25) और एक माह की बच्ची की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि डेढ़ साल का बेटा अंश गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे बालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पहुंचाया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
वार्ता