शराब पीकर मचा रहा था उत्पात- कप्तान ने किया सस्पेंड
ड्यूटी के दौरान शराब पीकर उत्पात मचाने वाले आरक्षक को कप्तान ने निलंबित कर दिया है
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले मुख्यालय पर स्थित सरकारी कोषालय पर ड्यूटी के दौरान शराब पीकर उत्पात मचाने वाले आरक्षक को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने निलंबित कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि आरक्षक रामकुंवर पंवार के सरकारी कोषालय पर महत्वपूर्ण ड्यूटी के दौरान कल शराब पीकर उत्पात किये जाने की सूचना पर आरक्षक की जिला चिकित्सालय में चिकित्सा जॉंच कराई गयी, जिसमें आरक्षक द्वारा शराब का सेवन करना पाया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने रक्षित निरीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
वार्ता