शिक्षिका के अपहरण के मामले में एक गिरफ्तार
भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में शिक्षिका के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में शिक्षिका के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भानुप्रतापपुर थाना पुलिस के अनुसार महेंद्र दीवान (20) नाम के पुलिस जवान को कल इस मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। शिकायत के अनुसार 09 अक्टूबर को शिक्षिका पुत्तरवाही गांव स्थित स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थी, इसी बीच आरोपी जवान कार से स्कूल पहुंचा और शिक्षिका के साथ गाली गलौच कर जबरन कार में बिठाकर ले गया। आरोपी जवान इसी थाना क्षेत्र में पदस्थ है।
वार्ता