हॉट स्पॉट किदवईनगर पहुंचे पुलिस कप्तान
एसएसपी अभिषेक यादव लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जनपद के दौरे पर
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जनपद के दौरे पर रोज निकल पड़ते है। एसएसपी अभिषेक यादव जनपद के हॉट स्पॉट इलाकों पर खुद नजर रखे हुए है यही वजह है कि पुलिस सड़क पर खड़ी होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में आज एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा थाना कोतवाली नगर के हॉटस्पॉट किये गये क्षेत्र मौहल्ला किदवईनगर का भ्रमण किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु हॉटस्पॉट किये क्षेत्र में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस बल को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
किदवईनगर इलाके के चौराहे पर एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा डियूटी कर रहे सभी पुलिसकर्मियों को अपने अपने पास सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को बनाये रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने एंव सेनिटाईज करने हेतु भी निर्देशित किया गया।