कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : एसएसपी दिनेश कुमार
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने आमजन को किया सूचित
सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने जनपद मे कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द पूर्णत कायम रखने की अपील।
आमजन को सूचित किया जाता है कि दिल्ली एवं अलीगढ़ में सीएए के विरोध/समर्थन में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान घटित हुई घटनाओं की वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं कुछ अराजक/असामाजिक तत्वों द्वारा इन वीडियो एवं फोटो की प्रतिक्रिया स्वरूप अफवाह फैला कर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा सकता है। इसलिए आम जनता से अनुरोध है कि किसी भी अफवाह पर कोई ध्यान ना दें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की तत्काल पुलिस को सूचना देकर पुलिस का सहयोग करें, ताकि समय से अफवाह का खंडन किया जा सके।
स्थानीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न स्रोतों पर निकटता से निरंतर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैला कर माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जनपद में वर्तमान में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द पूर्णतः विद्यमान है। अतः भविष्य में भी इसी प्रकार कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें।