डीजीपी कारागार आनन्द कुमार ने जेल वार्डरों को कारागार की सेवा में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का आह्वान किया
जेल वार्डर संवर्ग के 178 वें पंच मासीय आधारभूत प्रशिक्षण सत्र के समापन के अवसर पर सत्रांत समारोह सम्पन्न हुआ।
लखनऊ । डाॅ सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में जेल वार्डर संवर्ग के 178 वें पंच मासीय आधारभूत प्रशिक्षण सत्र के समापन के अवसर पर सत्रांत समारोह सम्पन्न हुआ।
सत्रांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि आनन्द कुमार,पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार को प्रशिक्षु जेल वार्डरों ने पूर्ण गणवेश में सशस्त्र सलामी दी। उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न कारागारों से आकर पांच माह की अवधि का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले जेल वार्डरों द्वारा आज उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया।
सर्वोत्तम प्रशिक्षार्थी का पुरस्कार जेल वार्डर आशीष सिंह, केन्द्रीय कारागार, बरेली को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संस्थान के अपर महानिरीक्षक वीके जैन द्वारा संस्थान के गौरवशाली इतिहास के सम्बन्ध में प्रकाश डालते हुए संस्थान में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनन्द कुमार द्वारा इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जेल वार्डरों को कारागार की सेवा में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का आह्वान किया गया। उन्होंने आगे कहा कि कारागार की सेवा समाज के लिए घातक अत्यन्त कुख्यात अपराधियों को नियंत्रित करने की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण है वहीं यह सेवा अज्ञानता वश अपराध करने के कारण कारागारों में निरूद्ध अनेक दीनहीन तथा निर्धन लोगों की सेवा करने का अवसर भी प्रदान करती है।
प्रशिक्षण सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु सभी प्रशिक्षार्थियों तथा प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए वर्दीधारी विभाग के कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया तथा कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस आधारभूत प्रशिक्षण से पासआउट होने के पश्चात् आप सभी नवीन ऊर्जा एवं उत्साह के साथ कारागारों की सुरक्षा एवं अनुशासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपना योगदान देंगे।
अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा सभी उत्तीर्ण एवं पुरस्कृत प्रशिक्षर्थियों को बधाई दी और कहा कि जो प्रशिक्षार्थी पुरस्कार प्राप्त नहीं कर सकें, उनके लिए भी मेरी बहुत शुभकामनाएं कि वह जीवन में अधिक सकारात्मक सोच एवं परिश्रम के साथ जीवन में निरन्तर आगे बढ़े।
इस अवसर पर मुख्यालय के पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार, अयोध्या एवं गोरखपुर परिक्षेत्र, श्रीपर्णा गांगुली, उप महानिरीक्षक कारागार कानपुर परिक्षेत्र वीपी त्रिपाठी, मुख्यालय के वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह, आदर्श कारागार लखनऊ के अधीक्षक आरएन पाण्डेय ,पीआरओ संतोष कुमार एवं विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।