पुलिस ने इनामी अपराधी को मुठभेड़ में घायल करके दबोचा

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर थाना पुरकाजी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। थाना पुरकाजी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी को अपनी गोली से लंगड़ा कर दिया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।

Update: 2019-09-13 11:14 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर थाना पुरकाजी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। थाना पुरकाजी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी को अपनी गोली से लंगड़ा कर दिया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।


थानाध्यक्ष हरशरण शर्मा व उनकी टीम लक्सर रोड़ पर चेकिंग कर रही थी उसी दौरान पुलिस को बाइक सवार आते दिखाई दिये, पुलिस ने उन्हैं रोकने का इशारा किया तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की तत्पश्चात् पुलिस ने भी ज्वाब देते हुए फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हो गया जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अदद तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एवं एक बिना नम्बर की काली अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की। पकडे गये अभियुक्त का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।




पुलिस को अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम शाहनजर उर्फ ददुआ पुत्र निसार निवासी मौ0 कस्सावान कस्बा व थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर बताया और अपने दूसरे साथी का नाम शहजान पुत्र शमशाद निवासी मौ0 नूरनगरियान कस्बा व थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर बताया है। थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर से 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है।

Tags:    

Similar News