वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में थाना किठौर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी वांछित बदमाश पुलिस की बुलेट से घायल हो गया, जिसको पुलिस ने वहीं से अरेस्ट करके घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय भेज दिया। जबकि उसका एक साथी मौके का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा।
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में थाना किठौर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी वांछित बदमाश पुलिस की बुलेट से घायल हो गया, जिसको पुलिस ने वहीं से अरेस्ट करके घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय भेज दिया। जबकि उसका एक साथी मौके का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि थानाध्य़क्ष रोजन्त त्यागी अपनी पुलिस फोर्स के साथ किठौर इलाके में माछरा मार्ग पर गुरूवार रात्रि में चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार आते दिखाई दिये जिनको पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने लगे, पुलिस ने भी ज्वाब देते हुए एक 25 हजार का इनामी बदमाश को अपनी बुलेट से घायल कर दिया। जिसके कब्जे से एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, 1 खोखा कारतूस व एक अपाचे बाइक बरामद की है। जिसको पुलिस ने उसके उपचार हेतु चिकित्सालय भेज दिया। घायल अभियुक्त का एक साथी मौके का लाभ उठाकर फरार भागने में सफल रहा।
अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मोहित गुर्जर निवासी छिछई बताया और अपने फरार साथी का नाम संदीप गुर्जर बताया है। अभियुक्त को अरेस्ट करने में रोजन्त त्यागी व उनकी टीम शामिल रही