जब पुलिस समाजसेवा में उतरे तो उनसे बढ़ कर कोई समाजसेवी नहीं हो सकता

बदायूँ डायल UP 100 को सूचना मिली कि बदायूँ पुलिस लाइन के करीब नाले में किसी ने एक नवजात बच्ची को फेंक दिया, सूचना मिलते ही आरक्षी ऋषि पाल, आरक्षी श्रीनिवास, आरक्षी आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह मौके पर पहुँचे।

Update: 2019-08-25 07:50 GMT

बदायूँ । जब पुलिस समाज सेवा में उतरे तो उनसे बढ़ कर कोई समाजसेवी नहीं हो सकता ।


बदायूँ डायल UP 100 को सूचना मिली कि बदायूँ पुलिस लाइन के करीब नाले में किसी ने एक नवजात बच्ची को फेंक दिया, सूचना मिलते ही आरक्षी ऋषि पाल, आरक्षी श्रीनिवास, आरक्षी आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह मौके पर पहुँचे, और देखा बच्ची जिंदा है और अपने हाथ पैर चला रही है, बच्ची के लिए फरिश्ता बन कर आयी पुलिस के आरक्षी ऋषिपाल तुरंत नाले में उतर गए और बच्ची को सकुशल बाहर निकाल कर ले आये। बच्ची नाल से जुड़ी हुई थी, बच्ची को जिला अस्पताल बदायूँ में भर्ती किया,बच्ची अब सुरक्षित है ।


बच्ची को गोद में लिये आरक्षी के चेहरे पर जो भाव हैं उन्हें दिल से सलाम !


 

पुलिस को बुरा भला तो सभी कहते हैं लेकिन उनके अच्छे कार्य की सराहना बहुत कम लोग ही करते हैं ।बदायूँ डायल 100 का यह कार्य पुलिस को और सम्मान के लायक बनाता है ।

बच्ची को आरक्षी श्रीनिवास और उनकी पत्नी के द्वारा गोद ले लिया गया है। 


Tags:    

Similar News