खतौली पुलिस ने बदमाश सचिन को मुठभेड़ के बाद दबोचा

आज देर शाम खतौली थाना इलाके के मीरापुर रोड पर बदमाशों की सूचना मिलने पर खतौली पुलिस सक्रिय हुई। खतौली इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की।

Update: 2019-08-13 16:07 GMT

खतौली। आज देर शाम खतौली थाना इलाके के मीरापुर रोड पर बदमाशों की सूचना मिलने पर खतौली पुलिस सक्रिय हुई। खतौली इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।


Full View

बताया जा रहा है कि बदमाश पर कई मुकदमें दर्ज है।
मीरापुर रोड पर बदमाशों ने अपना आतंक फैलाने का जैसे ही प्रयास किया, उसी समय खतौली पुलिस ने सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। बदमाश पुलिस को देख कर जंगल की ओर फायर करते हुए भागने लगे । पुलिस और बदमाशों के बीच हो रही मुठभेड़ की सूचना वायरलेस सेट पर जारी होने पर आसपास की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर के बाद पुलिस ने एक बदमाश को लंगड़ा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बदमाश शातिर किस्म का है। वह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधाहेडी निवासी सचिन है। बदमाश पर विभिन्न थानों में कई मामले की दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए खतौली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ करने में लगी है।

Tags:    

Similar News