मीरापुर ।एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने थाना मीरापुर में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के मद्देनजर थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय इत्यादि को चैक किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से वार्ता करके उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें तत्काल ही दूर करने के निर्देश दिये।
एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना प्रभारी पंकज त्यागी सहित उप निरीक्षकों व अन्य पुलिसकर्मियों से क्षेत्र की हर छोटी से छोटी घटनाओं पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये
औचक निरीक्षण के दौरान स्थानीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आयी। एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना प्रभारी पंकज त्यागी सहित उप निरीक्षकों व अन्य पुलिसकर्मियों से क्षेत्र की हर छोटी से छोटी घटनाओं पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में कोई रियायत नहीं मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन अमित सिंह व सीओ जानसठ सोमेंद्र नेगी, इंस्पेक्टर पंकज त्यागी, एसएसआई राकेश शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।