नई मण्ड़ी पुलिस ने नवाब हैदर को भेजा एक टांग पर जेल

इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा लंगड़े किये गये अपराधियों की लिस्ट में थाना कोतवाली के नियाजुपुरा निवासी अपराधी नवाब हैदर का नाम और जुड़ गया है। जिससे जनता ने राहत की सांस ली है।

Update: 2019-07-08 14:49 GMT

मुजफ्फरनगर। नई मण्ड़ी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह का अपराधियों  पर हमला लगातार जारी है। अपराधी नई मण्ड़ी थाना क्षेत्र की परिधी को भी छू ले तो अपने पैरों पर चल नही पाते जिस कारण कई ईनामी बदमाश पुलिस के कंधो पर हेी जिला कारागार के दरवाजे तक पहुंचते है।

इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा लंगड़े किये गये अपराधियों की लिस्ट में थाना कोतवाली के नियाजुपुरा निवासी अपराधी नवाब हैदर का नाम और जुड़ गया है। जिससे जनता ने राहत की सांस ली है।

विदित हो कि थाना नई मण्ड़ी प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ,एसएसआई, मदन सिंह बिष्ट, गांधी नगर चैकी इंचार्ज अजय कुमार, चैकी इंचार्ज करण नागर व अन्य पुलिस टीम ग्राम कूकड़ा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे, पुलिस द्वारा सामने से आ रहे दो स्कूटी सवार युवकों को रूकने का इशारा करने पर दोनो युवक पुलिस पर फायर करते हुए भाग खड़े हुुये पुलिस द्वारा पीछा करने पर दोनों बदमाशों को घेर लिया गया आमने-सामने की फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ वही उसका दूसरा साथी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान नवाब हैदर पुत्र चांद मिया निवासी नियाजुपुरा थानां कोतवाली के रूप में हुई है। जिसके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी व एक तमंचा 315 बोर 3 जिंदा कारतूस व एक खोका भी बरामद किया गया हैं मुठभेड़ में घायल बदमाश के खिलाफ एक दजर्न से ज्यादा अलग-अलग थानों में मामलें दर्ज बताये जा रहें है।

Tags:    

Similar News