यूपी एटीएस ने मुंबई एअरपोर्ट से पकड़ा आतंकी अबू ज़ैद

यूपी एटीएस के खाते में एक और गुड वर्क तब जुड़ गया जब सऊदी अरब के रियाद से लौट रहे आतंकी गतिविधियों के आरोपी अबु ज़ैद को गिरफ्तार कर लिया

Update: 2017-11-05 07:49 GMT
लखनऊ : यूपी एटीएस के खाते में एक और  गुड वर्क तब जुड़ गया जब  सऊदी अरब के रियाद से लौट रहे  आतंकी गतिविधियों के आरोपी अबु ज़ैद को गिरफ्तार कर लिया , एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर और  यूपी एटीएस के चीफ आनंद कुमार और  यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि  अप्रैल 2017 में यूपी एटीएस ने अन्य एजेंसियों और राज्य पुलिस की मदद से 4 आतंकी उमर उर्फ़ नाजिम , गाजी बाबा उर्फ़ मुजम्मिल, मुफ़्ती उर्फ़ फैजान तथा ज़कवान उर्फ़ फैजान गिरफ्तार किए थे। यह गिरोह इंटरनेट पर एक एप के ज़रिए बात-चीत करता था और आतंकी घटना की तैयारी कर रहा था। इन पकडे गये आतंकियों से पुछताछ और पुलिस विवेचना में आजमगढ़ के मूल निवासी एंव सऊदी अरब के रियाद शहर में रह रहे अबू ज़ैद का नाम भी सामने आया था इस पर आरोप था भारत स्थित सदस्यों को प्रेरित करने और राह दिखाने का काम कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाइल से इसके पुख्ता प्रमाण भी मिले थे। इसलिए अबु ज़ैद के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया था तब से वह सऊदी अरब में ही रह रहा था अब अबु ज़ैद वापस इंडिया आया तो  मुंबई हवाई अड्डे पर पहुँचते ही  यूपी एटीएस के सीओ अनूप सिंह और उनकी टीम ने अबु ज़ैद को गिरफ्तार किया। आज इसे ट्रांज़िट रिमांड पर लिया जा रहा है और लखनऊ लाया जाएगा।

Similar News