बेस्ट पुलिसिंग के लिए इंस्पेक्टर पीपी सिंह को मिला एवार्ड
1998 बैच के सब इंस्पेक्टर पीपी सिंह का जानू 23 वाँ शिकार बना इससे पहले वह विभिन्न जनपदों मेरठ, मुरादाबाद, नोएडा, हापुड़ में 22 कुख्यात बदमाशो को यमलोक का टिकट का पकड़ा चुके है। मेरठ में पोस्टिंग के दौरान पीपी सिंह ने कुख्यात बदमाश महेश और अरविन्द को तो सदर बाज़ार में एक व्यापारी के यहाँ डकैती की घटना करने के बाद भाग रहे चार बदमाशो को कंकरखेडा इलाके में एनकाउन्टर में मार गिराया था;
0