मऊ पुलिस ने पकड़ी भरी मात्रा में शराब
मऊ पुलिस ने जिले में अवैध कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 1180 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब, एक झोले में 2.5 किलो नौशादर, 4 किलो यूरिया, 4 किलो नमक, 2 किलो फिटकरी और एक बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 63 जे 2200 बरामद किया है।
0