नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी - जाना पड़ा जेल

Update: 2024-09-10 03:55 GMT

मुजफ्फरनगर। नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने व गाली गलौच करना सिखेड़ा के दो युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि सिखेड़ा थाने पर गांव के रहने वाले व्यक्ति ने तौसीन पुत्र इकराम व शालिम पुत्र हाफिज इकबाल निवासी ग्राम सिखेड़ा, थाना सिखेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर पर अपनी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़, धमकी देने तथा गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने की तहरीर दी थी। इसके संबंध में सिखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, कांस्टेबल हरिओम तथा सौरभ सैनी शामिल रहे।


Full View


Similar News