लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित किए गए गैंगस्टर में से बदमाश मनोज आसे के साथ आज नोएडा पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें गैंगस्टर बदमाश पुलिस की बुलट लगने से घायल हो गया।
गौरतलब है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के गैंगस्टर की एक लिस्ट जारी की थी। इसमें से एक नाम था एक लाख के इनामी बदमाश मनोज आसे का। बताया जाता है कि आज नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अगुवाई में पुलिस ने मनोजा आसे नाम के बदमाश को घेर लिया। जिसमें मनोज आसे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें मनोज आसे पुलिस की बुलेट से घायल होकर अस्पताल पहुंच गया है। बताया जाता है कि मनोज आसे पर अपहरण, रंगदारी और हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं।