आईपीएस अफसरों के फिर हुए तबादले - इन्हें भेजा यहां से वहां

Update: 2023-02-16 14:21 GMT

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के चलते कानपुर और वाराणसी कमिश्नरेट में एक बार फिर से आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। दो अफसरों को स्थानांतरित करते हुए यहां से वहां भेजा गया है।

बृहस्पतिवार को शासन की ओर से कानपुर और वाराणसी कमिश्नरेट की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत दो आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस अफसर शिवा सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त पद से स्थानांतरित कर कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में अभी तक सहायक पुलिस आयुक्त का कार्यभार देख रही आईपीएस श्रुति श्रीवास्तव को तबादला कर अब वाराणसी कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाकर भेजा गया है। तबादला पाए दोनों आईपीएस अफसरों को निर्देश जारी कर शासन की ओर से कहा गया है कि वह अपने मौजूदा तैनाती स्थल को छोड़कर तुरंत नया कार्यभार ग्रहण करें।

Similar News