लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद जनपद में लागू की गई कमिश्नरेट की नई व्यवस्था के अंतर्गत अब बड़े पैमाने पर कांस्टेबलों के तबादले किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के थानों एवं चौकियों पर तैनात सिपाहियों को अब तबादला करते हुए गाजियाबाद कमिश्नरेट में भेजा गया है।
बुधवार को शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के थानों एवं चौकियों में तैनात कांस्टेबलों को अब लखनऊ कमिश्नरेट में तबादला करते हुए भेजा गया है। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक 62 कांस्टेबल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गाजियाबाद कमिश्नरेट में भेजे गए हैं। शासन की ओर से जारी की गई कांस्टेबलों की तबादला सूची इस प्रकार है। देखें किस कांस्टेबल को कहां से गाजियाबाद कमिश्नरेट में भेजा गया है..