बगल में डंडा- हाथ में मास्क - पुलिस का सोशल चेहरा
एक सिपाही बगल में डंडा लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है वही दूसरे हाथ में मास्क लेकर बिना मास्क के रोड पर घूम रहे लोगों को फ्री में मार्क्स बांट रहा है।
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है, ऐसे में हर चौराहे पर पुलिसकर्मी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए तैनात हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भी पुलिस मुस्तैदी के साथ लगातार ड्यूटी कर रही है। एक तरफ जहां पुलिस की सख्ती के चर्चे चारों तरफ हैं तो वहीं पुलिस का सोशल चेहरा भी अक्सर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर भी खूब दिखाई पड़ रहा है। ऐसी ही एक खबर आज हम प्रकाशित कर रहे हैं , जिसमें ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही बगल में डंडा लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है वही दूसरे हाथ में मास्क लेकर बिना मास्क के रोड पर घूम रहे लोगों को फ्री में मार्क्स बांट रहा है।
सुबह के 8:30 बजे होंगे मुजफ्फरनगर शहर के मीनाक्षी चौक पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही कुलदीप सिंह सुबह 6:00 बजे से ही वाहन से आने जाने वाले लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की नसीहत देने के साथ-साथ डांट भी रहे हैं ।
दरअसल कोरोना वायरस के चलते संक्रमण के बाद भी जब कुछ राहगीर उन्हें बिना मार्क्स के चलते दिखाई दिए तो उन्होंने ऐसे राहगीरों को आवाज लगा कर अपने पास बुलाना शुरू किया । पहले तो राहगीर डर गए कि शायद सिपाही कुलदीप सिंह उनसे पुलिस की सख्ती का पालन कराएंगे , मगर जब उन्होंने राहगीरों को बिना मास्क नहीं घूमने की अपील करते हुए मास्क फ्री देने शुरू किए तो 20 मिनट में ही उन्होंने 300 से ज्यादा मास्क बांट दिए। उसके बाद भी कुलदीप सिंह बाकी बचे मास्क चौराहे पर ही लेकर खड़े रहे और सुबह के 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक उन्होंने 500 में से बाकी बचे मास्क आते जाते उन राहगीरों को देने शुरू किए जो बिना मास्क के घूम रहे थे । मीनाक्षी चौक पर ड्यूटी के दौरान अक्सर लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराने वाले ट्रैफिक पुलिस के सिपाही कुलदीप सिंह का यह व्यवहार देखकर आसपास के निवासी एवं राहगीर भी उनकी सोशल एक्टिविटीज को देखकर हैरान थे। राहगीरों को मास्क बांटने पर जब कुलदीप सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की कोरोना वायरस एक संक्रमण है। मास्क लगाकर इससे बचा जा सकता है। देश एवं प्रदेश की सरकार एवं मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव साहब के दिशा निर्देशन कि जनता के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए । उसी क्रम में मैंने 500 मास्क ऐसे लोगों को आज भेंट किए हैं जिनके पास मास्क नहीं थे।