Watch Video~पुजारी परिवार की सहायता की पहल,मालिनी अवस्थी ने किसको कहा साघुवाद

भाजपा नेता कपिल मिश्रा पुजारी बाबूलाल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें करीब 25 लाख रूपए की आर्थिक मदद करेगें।

Update: 2020-10-11 08:01 GMT

लखनऊ मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा को पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिवार की सहायता की पहल के लिए  साधुवाद कहा और कहा कष्ट के समय सहायक बन खड़े होना, यही मनुष्य धर्म है !

मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने ट्वीट में कहा प्रभुसेवा में लीन एक निरीह पुजारी की हत्या ने इंसानियत को शर्मसार किया है। उनके परिवार की सहायता की पहल के लिए @KapilMishra_IND आपको साधुवाद! कष्ट के समय सहायक बन खड़े होना, यही मनुष्य धर्म है!🙏


आपको बताते चलें करौली जिले के सपोटरा इलाके में जमीन विवाद में जिंदा जलाए गए पुजारी बाबूलाल वैष्णव की मौत के बाद दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा रविवार दोपहर को करौली पहुंचेंगे। भाजपा नेता कपिल मिश्रा पुजारी बाबूलाल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें करीब 25 लाख रूपए की आर्थिक मदद करेगें ।


Tags:    

Similar News