यूजर्स बदल डाले अपना पासवर्ड- फेसबुक के 10 लाख यूजर्स का डेटा लीक
शल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म में शुमार हो चुके फेसबुक के यूजर्स को कंपनी की ओर से अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी गई है;
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म में शुमार हो चुके फेसबुक के यूजर्स को कंपनी की ओर से अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी गई है, क्योंकि फेसबुक के तकरीबन 10 लाख यूजर्स की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक हो गई है।
शनिवार को सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म फेसबुक का विश्वभर में संचालन करने वाली कंपनी मेटा की ओर से 1000000 यूजर्स की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक होने की चेतावनी जारी की गई है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि 1000000 यूजर्स का यह डाटा थर्ड पार्टी एप्स के जरिए लीक हुआ है।
फेसबुक का संचालन करने वाली मेटा कंपनी की ओर से अब अपने यूजर्स को सलाह दी गई है कि वह किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अपने फेसबुक पासवर्ड को तुरंत बदल डाले, ताकि साइबर अपराधी लीक हुए डाटा का कहीं गलत इस्तेमाल नहीं कर सके।
उल्लेखनीय है कि समूचे विश्व में अनेकों लोग सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। अपनी विभिन्न जानकारी भी फेसबुक के माध्यम से लोग एक दूसरे को साझा करते हैं। लेकिन साइबर अपराधी लगातार लोगों की निजी सूचनाओं को एकत्र करने में लगे रहते हैं।