बाॅन्डी बीच पर चली दनादन गोलियां-शूटर समेत 10 की मौत- दो अरेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में फेमस बॉन्डी बीच पर पहुंचे हथियारबंद दो व्यक्तियों द्वारा सामूहिक रूप से गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए अफरातफरी मचवा दी गई है।

Update: 2025-12-14 10:49 GMT

नई दिल्ली। मशहूर बॉन्डी बीच पर कथित रूप से की गई सामूहिक गोली बारी की चपेट में आकर शूटर समेत 10 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल हो जाने की आशंका है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया है कि फायरिंग की घटना के सिलसिले में फिलहाल दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में फेमस बॉन्डी बीच पर पहुंचे हथियारबंद दो व्यक्तियों द्वारा सामूहिक रूप से गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए चारों तरफ चीख पुकार के साथ अफरातफरी मचवा दी गई है।

कई राउंड गोलियां चलने के बाद बॉन्डी बीच पर मौजूद लोगों में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई और वह अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग पड़े। हालात ऐसे हुए कि जिसे जहां भी जगह मिली वह अपनी जान बचाने के लिए वहीं पर छिप गया। इस बीच सिडनी मॉर्निंग पोस्ट की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी की इस घटना में शूटर समेत 10 लोग मारे गए हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार को बॉन्डी बीच पर सैकड़ों लोग यहूदी त्यौहार हनुक्का मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे, इसी दौरान बीच पर पहुंचे हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिससे बीच पर बुरी तरह से अफरातफरी के साथ भगदड़ मच गई।

Tags:    

Similar News