फाइजर बॉयोएनटेक वैक्सीन की 20 लाख डोज क्रय करेगा

छह टीकों स्पूतनिक, एस्ट्राजेनेका, सिनोफार्म, भारत, फाइजर और जॉनसन एंड जॉनसन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है

Update: 2021-09-22 04:58 GMT

तेहरान । ईरान कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए फाइजर बॉयोएनटेक वैक्सीन की 20 लाख डोज क्रय करने पर विचार कर रहा है।

फार्स न्यूज एजेंसी ने ईरान के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद-रेजा शनेहसाज के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

शनेहसाज ने कहा है कि बेल्जियम में उत्पादित फाइजर वैक्सीन की 20 लाख डोज के एक-दो माह में आयात के लिए अनुबंध किया जा रहा है।

ईरान में अभी छह टीकों स्पूतनिक, एस्ट्राजेनेका, सिनोफार्म, भारत, फाइजर और जॉनसन एंड जॉनसन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है।

Tags:    

Similar News