एसएफ डीएवी में धूमधाम से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Update: 2019-08-23 11:21 GMT

मंसूरपुर। एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल मे युग निर्माता के रूप में धरती पर आज के ही दिन अवतरित हुए भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया।


इस अवसर पर श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं उनके नटखट रूप को परिलक्षित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का प्रारंभ वरिष्ठ अध्यापिकाओं ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद श्रीकृष्ण के बालक रूप का प्रस्तुतिकरण विभिन्न झांकियों द्वारा किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बड़ो-बड़ों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर श्रीकृष्ण और राधा के गुणों को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया और छात्र- छात्राओं ने राधा-कृष्णलीला का मंचन कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन खुशी राणा व कनिका सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य पूनम पवांर ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण युग निर्माता थे और उन्होंने सदैव समाज की भलाई के लिए कार्य किये। उन्होंने आह्नान किया कि हमें भी उनके मार्ग पर चलकर महान कार्य करने चाहिए। 

Tags:    

Similar News