शिमला। प्रशासन की अनुमति के बिना किन्नर कैलाश यात्रा पर गए युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान पीयूष वर्मा उम्र 26वर्ष, पुत्र ज्ञान वर्मा बडागांव, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला, हि०प्र० व वरूण सिंह उम्र 25वर्ष, पुत्र कमल सिंह, झज्जर, हरियाणा हुई है।
जानकारी के अनुसार जिला शिमला के बडागांव निवासी अभय राणा पुत्र करण सिंह उम्र 23वर्ष, अंशुल जसवाल पुत्र रणवीर जसवाल उम्र 21वर्ष व अनिल वर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार उम्र 17वर्ष तीनों युवकों को किन्नौर जिला प्रशासन की टीम सुरक्षित बचाया है। एसडीएम कल्पा ने मामले की पुष्टि की है।
बता दें कि किन्नर कैलाश की यात्रा पूरी तरह से मौसम पर निर्भर रहती है। इसमें बिना प्रशासन की अनुमति के यात्रा करने व करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जा सकती है।