कोरोना का कहर- शव दफनाने को कम पडी जगह- खोद निकाले कंकाल
दुनिया भर में 28 लाख से भी अधिक लोगों की जिंदगी ले चुका कोरोना का वायरस ब्राजील में भी जमकर अपना कहर ढा रहा है।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जानलेवा बन रही है। दुनिया भर में 28 लाख से भी अधिक लोगों की जिंदगी ले चुका कोरोना का वायरस ब्राजील में भी जमकर अपना कहर ढा रहा है। लगातार हो रही मौतों से हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में जगह कम पड़ गई है। समस्या के निदान के रूप में पुरानी कब्रों के अंदर से कंकाल निकालकर अब नई जगह बनाई जा रही है। एक कब्रिस्तान से हजारों कब्रों को खोदकर कंकालों को निकाला गया है।
कोरोना संक्रमण की नई लहर संसार भर में जमकर अपना कहर बरपा रही है। इसके बावजूद भी भारत जैसे देश में लोग इस महामारी को हल्के में लेते हुए लापरवाही बरत रहे है। दक्षिणी अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना की मृत्यु दर काफी ऊंचाई पर पहुंच गई है। अब तक यहां पर 325000 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। दुनिया के सबसे सघन आबादी वाले शहरों में शामिल साओ पालों के नए काशो इरिन्हारीना सीमेट्री की तस्वीरें मन को भीतर तक बुरी तरह से झकझोर देने वाली है। जहां कर्मचारी पुरानी कब्रों के भीतर से कंकालों को हटाकर नए शवों के लिए जगह बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सालों पहले दफनाए गए लोगों के कंकालों को कब्रों के ऊपरी हिस्सों से हटाकर निकाला जा रहा है और उन्हें किसी दूसरे स्थानों पर गलाने के लिए पैक कर लिया जाता है। इसी शहर में स्थित ब्राजील के सबसे बड़े कब्रिस्तान विला फॉर सीमेटरी में कर्मचारी मास्क और पीपीई किट पहनकर रात भर कब्रों को खोदकर उनके भीतर से कंकालों को निकाल रहे हैं।