एयरलाइन का फरमान- एयर होस्टेस जरूर पहने अंडर गारमेंट्स
पुरुषों और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़े हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नैतिकता के अनुसार होने चाहिए।।
नई दिल्ली। आम तौर पर तरह-तरह के अजीबो गरीब फैसलों को लेकर चर्चित रहने वाले पाकिस्तान में अब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की तरफ से एक तुगलकी फरमान जारी किया गया है, जिसमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस द्वारा अपने केबिन क्रू को ठीक ढंग से और आवश्यक रूप से अंडर गारमेंट पहनने का आदेश दिया गया है।
सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना का सहारा लेते हुए अब क्रू मेंबर्स को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक पीआईए यानि पाकिस्तान एयरलाईन्स के महाप्रबंधक आमिर बशीर की ओर से एक तुगलकी फरमान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि यह बहुत ही चिंता की बात है कि कुछ केबिन क्रू मेंबर यात्रा करते समय होटलों में रहने और विभिन्न प्रकार के दौरे पर कैजुअल कपड़े पहनते हैं। इस तरह की वेशभूषा यात्रियों के ऊपर अपना एक खराब प्रभाव छोड़ती है और यह संबंधित व्यक्ति की नकारात्मक छवि को भी चित्रित करती है।
महाप्रबंधक ने अब केबिन क्रू को उचित गारमेंट के ऊपर अनिवार्य रूप से सादी ड्रेस में खुद को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुरुषों और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़े हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नैतिकता के अनुसार होने चाहिए।।