बदमाशों को अल्टीमेटम, मेरठ ज़ोन में अपराध करोगे तो प्रशांत की पुलिस से बच नहीं पाओगे,36 घंटे में सोना लूट का खुलासा
मेरठ जोन में बदमाशों पर पिछले 20 महीनो से आफत आन पड़ी है वजह आईपीएस प्रशांत कुमार की मेरठ एडीजी ज़ोन के रूप में पोस्टिंग है, उन्होंने जब से चार्ज संभाला है तब से बदमाश घटना करते है तो पुलिस साये की तरह उनके पीछे लग जाती है और नतीजा आता है की घटना या तो कुछ दिन में वर्कआउट हो जाती है या फिर चंद घंटो में बदमाश जेल की सलाखों के पीछे होते है, एडीजी जोन प्रशांत कुमार की पुलिस का खौफ ही है कि उनके कार्यकाल में बदमाशों ने जेलों में हॉउसफुल का बोर्ड टांग दिया है
0