संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतरधार्मिक सद्भाव सप्ताह 2018 के तहत मास्टर इसरार को भाईचारा रतन अवार्ड से नवाज़ा गया

मास्टर इसरार ने सभी का धन्यवाद किया और अपनी पूरी उम्र हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक कार्यों के लिए और दूसरों की काम काम आने वाली भावना के साथ यह संकल्प लिया

Update: 2018-02-04 08:28 GMT
नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतरधार्मिक सद्भाव सप्ताह 2018 ( UN Interfaith harmony week 2018) के तहत मरहूम आरिफ बेग साहब (पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ) की जयंती को भाईचारा दिवस दिवस समारोह के रूप में दिल्ली भारत में आयोजित किया गया हमारा नारा भाईचारा मिशन के तहत अंजुमन अमन दोस्त इंसान दोस्त राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन और ब्लू क्रॉस रोवर्स क्र्यू आदि संस्थाओं की इंसानियत और भाईचारे की मुहिम के 40 वर्ष पूरे होने पर मास्टर इसरार को सामाजिक सद्भाव समरसता एवं वतन दोस्ती के कार्यों के लिए भाईचारा रतन से नवाज़ा  गया ।
मास्टर इसरार ने सभी का धन्यवाद किया और अपनी पूरी उम्र हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक कार्यों के लिए और दूसरों की काम काम आने वाली भावना के साथ यह संकल्प लिया कि हमेशा देश और समाज के लिए तत्पर रहेंगे इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री  मलिक ज़हीन ,मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक  गिरीश जुयाल  , पूर्व प्रशासनिक अधिकारी  एस पी राय , राष्टपति पुरुस्कार से सम्मानित हनीफ खान शास्त्री, भारत बचाओ आंदोलन के टी डी सिंह , सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अनीस अहमद अंसारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नूरुल हसन बेग, अध्यक्ष दिलदार हुसैन बेग, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ इकबाल गौरी, राष्ट्रीय प्रचारक और संपादक डॉ बिलाल शबगा डॉ आसिफ के अलावा  तमाम दलों के अमनपसंद और भाईचारे के लिए काम करने में विख्यात सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Similar News