जनता ने किया अपने देश की रानी के खिलाफ प्रदर्शन

बैंकॉक में रानी सुथिडा की मोटरगाड़ी के पीछे प्रदर्शनकारियों को चिल्लाने, नारे लगाने और थ्री फिंगर की सलामी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

Update: 2020-10-18 03:44 GMT

बैंकॉक। थाईलैंड में दो प्रदर्शनकारियों को रानी के खिलाफ हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों को संभव है कि उम्र कैद की सजा भुगतनी पड़ सकती है।

बैंकॉक में रानी सुथिडा की मोटरगाड़ी के पीछे प्रदर्शनकारियों को चिल्लाने, नारे लगाने और थ्री फिंगर की सलामी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। थ्री फिंगर सलामी हंगम गेम्स फिल्म से प्रेरित है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रानी की कार को पीछे से धक्का देते हुए देखा। प्रदर्शनकारियों ने ऐसा ही राजा महा वाजिरालोंगकोर्न के सबसे छोटे बेटे राजकुमार दिपांगकोर्न के साथ किया, जिन्हें पुलिस की सहायता से इनसे बचाकर निकाला गया।

थाईलैंड के मानवाधिकार के वकील ने बताया कि बंकुएनन फ्रांसिस पाओठोंग और एकचाई हांगकांगवान पर थाईलैंड के क्रिमिनल कोड की धारा 110 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि रानी पर हमले के चलते धारा 110 के तहत दोषी पाए जाने पर उम्रकैद यानि कम से कम 16 साल की जेल होगी।

Tags:    

Similar News