उन्मादी भीड़ का हिंसा का नंगा नाच-अखबारों के दफ्तर में तोड़फोड़, आगजनी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत होने की खबर आने के बाद देश में कई जगह हिंसा भड़क उठी है।

Update: 2025-12-19 05:54 GMT

नई दिल्ली। 2024 के स्टूडेंट आंदोलन के प्रमुख नेता एवं इंकलाब मंच के प्रवक्ता की सिंगापुर में मौत होने की खबर आने के बाद सड़कों पर निकली भीड़ ने हिंसा का नंगा नाच करते हुए कई जगह आगजनी की और दो प्रमुख अखबारों के दफ्तरों पर अटैक करते हुए वहां जमकर तोड़फोड़ की करतूत को अंजाम दिया। इस हमले में कम से कम 25 पत्रकार मरते मरते बाल बाल बचे हैं।


अस्थिरता की चपेट में चल रहे बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार की देर रात एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है। वर्ष 2024 में हुए छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता एवं इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत होने की खबर आने के बाद देश में कई जगह हिंसा भड़क उठी है।

सड़क पर उतरी उन्मादी भीड़ ने हिंसा का नंगा नाच करते हुए कई जगह आगजनी की। हादी की मौत की खबर के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने देश के दो प्रमुख अखबारों प्रथोम आलो और डेली स्टार के दफ्तरों पर हमला करते हुए तकरीबन 4 घंटे तक वहां पर काम करने वाले लोगों को भीतर ही फांसे रखा, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कम से कम 25 पत्रकारों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनकी जान बचाने का काम किया है।


गुस्साईं भीड ने शुक्रवार की आधी रात तकरीबन 12:00 बजे द डेली स्टार के दफ्तर पर धावा बोलने से पहले बंगाली भाषा के प्रमुख दैनिक प्रथोम आलो के दफ्तर को अपना निशाना बनाया था। नारेबाजी करते हुए दफ्तर में घुसी भीड ने वहां जमकर तोड़फोड़ की और उसमें आग लगाते हुए उसे आग के हवाले कर दिया।

द डेली स्टार के दफ्तरों में हमलावरों ने पहले ग्राउंड फ्लोर और उसके बाद पहली मंजिल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और रात तकरीबन 12:30 बजे आग लगा दी जो इतनी तेजी के साथ फैली कि देखते ही देखते दोनों मंजिलें आग की चपेट में आ गई और धूं धूं करके जलने लगी। आग से उठ रहे घने धुएं का गुब्बार दूर से ही दिखाई देने लगा। अखबार के पत्रकारों ने बताया है कि दमकल विभाग की गाड़ियां काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंच सकी, क्योंकि उन्मादी भीड़ ने दमकल कर्मियों का रास्ता रोक रखा था।


Full View


Tags:    

Similar News