सुन्दरी नारायण को अमेरिकी नागरिकता
बड़े ही नाटकीय अंदाज में एक भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर महिला का अमेरिकी परिवार में स्वागत किया।;
नई दिल्ली। व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कानूनी आव्रजन के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए बड़े ही नाटकीय अंदाज में एक भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर महिला का अमेरिकी परिवार में स्वागत किया।
ट्रंप ने सुधा सुंदरी नारायणन के एक अमेरिकी नागरिक के रूप में शपथ लेने के बाद उन्हें एक प्रतिभाशाली सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में पेश किया। ट्रंप ने कहा कि सुंदरी नारायणन अमेरिका में बीते 13 सालों से रह रही हैं और उनके परिवार में उनके पति और दो खूबसूरत प्यारे बच्चे हैं।
ट्रंप ने उनकी ओर सिर घुमाकर पूछा, वे आपके जीवन की बेशकीमती चीज हैं, सही कहा? इस पर नारायणन ने हां में सिर हिलाया. सुनहरे बॉर्डर वाले हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी सुंदरी नारायणन ने समारोह में रंग भर दिया।