चीन का मंगलयान रवाना

मंगल ग्रह के रहस्यों का पता लगाने के लिए चीन ने एक और यान रवाना किया है। दरअसल तियानवेन-1 वो यान है

Update: 2020-07-23 13:45 GMT

बीजिंग। मंगल ग्रह के रहस्यों का पता लगाने के लिए चीन ने एक और यान रवाना किया है। दरअसल तियानवेन-1 वो यान है जिसके जरिये चीन अमेरिका के साथ स्पेस वार की जंग जीतना चाहता है। इससे पहले 2011 में चीन ने रूस के साथ मंगल मिशन शुरू किया था जो नाकाम रहा और उसके 9 साल बाद वो अपने दम पर मंगल की रेस जीतने के लक्ष्य पर काम रहा है।

चीन ने आज मंगल की ओर एक यान रवाना किया ताकि वो दुनिया को ये बता सके कि वो स्पेस वार में अमेरिका से कहीं भी कम नहीं है। उधर खुद की बादशाहत बरकरार रखने वाला अमेरिका और नई महाशक्ति बनने को बेकरार चीन धरती, समुद्र के बाद अब अंतरिक्ष तक में खुद को एक दूसरे से आगे बताने का मौका नहीं छोड़ते हैं। इस कड़ी में अमेरिका को जहां 30 जुलाई को अपना यान रवाना करना था वहीं चीन ने रेस में बढ़त बनाने के लिए चंद दिन पहले की तारीख मुकर्रर कर ली। ड्रैगन ने मिशन को तिआनवेन-1 नाम दिया जो मशहूर कविता क्वेश्चंस टू हैवन के संदर्भ से लिया गया है, माना जा रहा है कि मौसम अनुकूल रहने पर चीन ने अपने सबसे बड़े स्पेस रॉकेट के जरिए हैनान स्थित दक्षिणी द्वीप से लॉन्च किया। चीनी वैज्ञानिकों के मुताबिक तिआनवेन-1 सात महीने के सफर में करीब 55 मिलियन किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद फरवरी 2021 में मंजिल पर पहुंचेगा। 

Tags:    

Similar News