बदमाश की मौत पर बवाल , हर्ष की शहादत पर चुप्पी आखिर क्यों

पुलिस उत्तर प्रदेश में अजीब उलझन में है! मुख्यमंत्री का फरमान की पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटे तो जनता की उम्मीद की सूबे में कानून व्यवस्था कंट्रोल में रहे और इत्तेफ़ाक़ भी कैसा कि दोनों की आशाएं भी इसी पुलिस से हैं । पिछले डेढ़ साल से भी अधिक समय मे पुलिस ने अपना इक़बाल बुलंद भी किया है मगर इस इक़बाल को बुलंद करने में पुलिस ने जहां अपने कई जवानों की शहादत देनी पड़ी तो एनकाउंटर को लेकर सियासी दलों, स्वंयसेवी से लेकर बदमाश के जातीय और मानवाधिकार संगठनों के निशाने पर भी है।;

Update: 2019-01-28 07:58 GMT
0

Similar News