शामली में पुलिस की पाठशाला , आईपीएस अजय बने अध्यापक

दिन में दफ्तर तो शाम को 9 बजे तक अपने कैम्प कार्यालय में काम करने वाले आईपीएस अजय कुमार के कार्यकाल के मात्र 40 दिन में शामली में पुलिस की पाठशाला का असर दिखने भी लगा है। इस अभियान से शोहदों के छेडछाड करने की सूचनाओं में कमी आने लगी है अगर कहीं ऐसी सूचना मिलती भी है तो कप्तान अजय कुमार स्वंय ऐसी शिकायतो के निस्तारण में आगे आते है।

Update: 2018-12-28 13:34 GMT
0

Similar News