डीएम का कोई ड्रीम प्रोजेक्ट नहीं होताः राजीव शर्मा

जिलाधिकारी को जन समस्याओं के निराकरण पर ज्यादा जोर देना चाहिए। समस्याएं निपटेंगी तो व्यवस्था मजबूत होगी और कानून का राज स्थापित होगा।

Update: 2018-02-03 02:20 GMT
मुजफ्फरनगर : जिला मुजफ्फरनगर के नये डीएम राजीव शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी पद पर कार्यरत किसी अधिकारी का कोई भी ड्रीम प्रोजेक्ट नहीं होता। 
नवागत जिलाधिकारी राजीव शर्मा से कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त मीडिया कर्मियों ने सवाल किया था कि आईएएस निखिला चन्द्र शुक्ला के श्रावस्ती माॅडल की भांति क्या वो भी मुजफ्फरनगर में कोई खास प्लान लेकर कार्य करेंगे। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी को जन समस्याओं के निराकरण पर ज्यादा जोर देना चाहिए। समस्याएं निपटेंगी तो व्यवस्था मजबूत होगी और कानून का राज स्थापित होगा।
जिलाधिकारी राजीव शर्मा कहना था कि किसी डीएम का कोई ड्रीम प्रोजेक्ट नहीं होता है, उनको शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाकर पात्रों को उनका लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करना होता है। वो जनता के लिए सुलभ व्यवस्था यहां लागू करने का काम करेंगे। 

Similar News