धुरंधरों की कीमत न लगने को आईपीएल इतिहास में बड़ा बदलाव
बेंगलुरु में क्रिकेट खिलाड़ियों के बिकने के लिए लगाया गया दो दिनी नीलामी मेला खत्म हो गया। जिन खिलाड़ियों के ज्यादा मोल लगने थे उनको खरीददारों ने नकारा, लेकिन जिन्हें कोई पूछता तक नहीं था वह क्रिकेटर बेभाव बिके। धुरंधरों की कीमत न लगने को आईपीएल इतिहास में बड़ा बदलाव कहा जा रहा है।
0