ममता बनर्जी का जादू चला उद्यमियों पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल ‘बेस्ट बंगाल’ बन रहा है। राज्य भारत की चोथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। राज्य में कारोबारी माहौल काफी अनुकूल है। मुकेश अंबानी ने कहा कि बंगाल की 100 फीसद आबादी इस साल दिसंबर तक जियो नेटवर्क के दायरे में आ जाएगी। इसी प्रकार जेएसडब्ल्यू समूह के प्रमुख सज्जन जिंदल ने बंगाल में 10 हजार करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू समूह के ऊर्जा, सीमेंट और इस्पात आदि क्षेत्र में विस्तार के लिए यह निवेश किया जाएगा। उन्होंने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि यहां 20 वर्षों से मैं बंगाल को देख रहा हूं पिछले कुछ समय में कई अहम सुधार हुए हैं।;
0