शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालो को किसी भी स्तर पर बख्शा नही जायेगा,NSA तक की होगी कार्यवाही : एसएसपी

सतर्कता के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर को 4 सुपर जोन, 8 जोन, 20 सैक्टर व 68 सब सैक्टर में बांटा गया

Update: 2019-12-19 23:45 GMT

सभी मजिस्ट्रेेट व पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगे : जिलाधिकारी

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जन सामान्य के साथ संवाद स्थापित करे : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया शहर में फ्लैग मार्च, व कुष्ठ आश्रम में बाटें कम्बल

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने नागरिकता संशोधन बिल के सम्बन्ध में सतर्कता एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में आज सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं सब सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ आवश्यक बैठक कर निर्देश दिये कि अधिकारी अफवाहों को न फैलने दे, जन सामान्य को जागरूक करे।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे बताया कि जनपद को सतर्कता के दृष्टिगत 4 सुपर जोन, 8 जोन, 20 सैक्टर व 68 सब सैक्टर में बांटा गया है। सभी अधिकारी मुस्तैदी से अपनी अपनी डयूटी पर तैनात रहेगे और प्रत्येक छोटी से छोटी बात पर नजर रखेगे। उन्होने कि पूर्ण रूप से भ्रमणशील रहेगे। उन्होने कहा कि धारा 144 लागू है उसका अनुपालन सुनिश्चत करायेगे। कही पर भी अनावश्यक भीड को जमा नही होने दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियेां के साथ सुबह से ही भ्रमणशील रहेगे और नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करेगे। उन्होने कहा कि अधिकारी ग्राम प्रधानों व गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक कर लें। उन्होने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी अवकाश पर नही जायेगा और न ही अपना मोबाइल बन्द रखेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने निर्देश दिये कि जनपद की शाति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों को किसी भी स्तर पर बख्शा नही जायेगा। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया,व्हाट्स एप, फेस बुक व अन्य माध्यम से कोई भी भडकाऊ पोस्ट करने वालों एवं अन्य प्रकार से शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों के विरूद्व कडी कार्यवाही करते हुए एन एस से तक की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी पुलिस के अधिकारियेां के साथ समन्यव बनाकर कार्य करेगे और अपनी अपनी डयूटी पर पूरी तरह मुस्तैद रहेगें ।


इसके पूर्व जिलाधिकारी व एसएसपी ने शहर में भीड वाले स्थानों पर फ्लैगमार्च भी किया। उसके पश्चात ठण्ड के दृष्टिगत कुष्ठ आश्रम में कम्बलों को वितरण भी किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सहित सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं सब सैक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।


Tags:    

Similar News