उडनखटौले में सवार होकर दुल्हनियां लेने गया दूल्हा
बडे भाई द्वारा देखे गये सपने को पूरा करने के लिए दूल्हा उडनखटौले में सवार होकर अपनेे लिए दुल्हलियां लेनेे के लिए गया।
मुजफ्फरनगर। बडे भाई द्वारा देखे गये सपने को पूरा करने के लिए दूल्हा उडनखटौले में सवार होकर अपनेे लिए दुल्हलियां लेनेे के लिए गया। दुल्हनियां लाने के लिए आसमान में उडने को तैयार खडे उडनखटौले को देखने के लिए हैलीपेड पर तमाशबीनों की भीड जमा हो गई। जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस के पसीने छूट गये।
शहर की कच्ची सडक के मौहल्ला गाजावाली निवासी मेनपाल प्रजापति के छोटे पुत्र रितेश प्रजापति का रिश्ता गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी युवती के साथ कुछ दिन पहले तय हुआ था। रितेश के बडे भाई सचिन प्रजापति ने सपना देख रखा था कि उसका छोटा भाई अपनी नवविवाहिता पत्नी को हैलीकाॅप्टर से जाकर घर में लेकर आये। भाई का रिश्ता तय होने के बाद से ही सचिन अपने सपने को पूरा करने की उधेडबुन में लग गया। जानकारों से उसने हैलीकाॅप्टर को बुक करने से लेकर उसकी परमिशन लेने तक की तमाम जानकारी एकत्र की और औपचारिकताएं पूरी करने में लग गया।
गुरूवार को निश्चित तिथि पर बुक किया गया उडनखटौला शहर के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर काॅलिज के मैदान में बनवाये गये हैलीपेड पर उतरा। जिसे देखने के लिए तमाशबीन लोगों की भारी भीड जमा हो गई। मंगल गीत गाती हुई घर-परिवार व अडौस-पडौस की महिलाएं राजकीय इंटर काॅलिज के मैदान पर बने हैलीपैड पर दूल्हें सचिन को लेकर पहुंची। जहां पहले से जमा भीड को नियंत्रित करने में सुरक्षा में लगी पुलिस के पसीने छूट गये। इस मौके पर भाजपा नेताओं के अलावा सभासद बिजेंद्र पाल, राजीव शर्मा, मनोज व अनुज आदि के साथ अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।