एसएसपी अभिषेक यादव ने शहरी इलाके के थानों में बैठक कर दिये जरूरी दिशा निर्देश

मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शाम के वक्त थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की सतर्कता के साथ चेकिंग के निर्देश दिए।

Update: 2020-01-16 04:57 GMT

मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने की नगरीय क्षेत्र के थानों पर मीटिंग कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी सम्बन्धी  आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वह अपनी अपनी बीट में हर दिन गश्त करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शहर के थाना प्रभारियों को मार्केट, सर्राफा बाजार आदि में शाम के वक्त पैदल गश्त का हुक्म भी दिया।




 


मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कल शाम थानों में जाकर पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


थाना सिविल लाइन में पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि थाने पर तैनात हर अधिकारी व कर्मचारी अपनी बीट में रोजाना जरूर गश्त करें। बीट की कुशलता जानने के साथ वह अहम जानकारी भी हासिल करें। रात के वक्त ड्यूटी पर तैनात हर एक अधिकारी व कर्मचारी चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना प्रभारी को उससे अवगत कराए।




 


मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शाम के वक्त थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की सतर्कता के साथ चेकिंग के निर्देश दिए।




 


मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव  ने कहा कि शाम के वक्त थाना पुलिस बल अपने-अपने थाना क्षेत्रों की मार्केट, सर्राफा बाजार में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिग करेंगे। प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी बाजार में चौराहों पर व सड़कों पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन चार लड़कों को रोकेंगे और उनसे आने जाने की वज़ह भी पूछेंगे।

इस अवसर एसपी सिटी सतपाल अंतिल, थाना सिविल लाइन प्रभारी हरशरण शर्मा के अलावा दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News