उत्तराखंड की डकैती के खुलासे में सहायक बने पुरकाजी के कैमरें
एसएसपी रेणुका देवी ने कोटद्वार में हुई डकैती के खुलासे में पुरकाजी के कैमरों की अहम भूमिका के लिए चेयरमैन को फोन पर धन्यवाद किया।
मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के पौडी एसएसपी रेणुका देवी ने कोटद्वार में हुई डकैती के खुलासे में पुरकाजी के कैमरों की अहम भूमिका के लिए चेयरमैन को फोन पर धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि बीते वर्ष की 25 दिसम्बर को कोटद्वार के टाइल्स कारोबारी प्रमोद प्रजापति के घर पर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने घटना में शामिल पांच बदमाशों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चरथावल से दबोच लिया है। सोमवार को पौडी एसएसपी रेणुका देवी ने कोटद्वार में हुए मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के 2,60,000 रुपए व ज्वेलरी, तीन तमन्चे, आठ जिन्दा कारतूस व दो चाकू भी बरामद किए हैं। साथ ही चोरी में प्रयुक्त तीन बाइकों को भी पुलिस ने जप्त किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस की सात टीमें लगाई गई थी। जिसमें पुलिस ने 9 दिनों के लगातार किये गये प्रयासों के बाद सोमवार को अभियुक्त राजकुमार छोटा पुत्र जयवीर व उसके चार साथियों को चरथावल क्षेत्र मुजफ्फरनगर से डकैती के माल सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी राजकुमार ने बताया कि प्रवीण प्रजापति टाईलस कारोबारी प्रमोद कुमार का करीबी रिश्तेदार है। उसने ही हमें बताया कि वह काफी धनवान है। जिसमें कपिल कुमार उर्फ रावण, संदीप कुमार उर्फ पिंटू , संजीव कुमार उर्फ सोनू, धीरज, अंकित पुंडीर, प्रवीण प्रजापति ने मिलकर प्रमोद कुमार के घर में डकैती करने की रणनीति बनाई।
उत्तराखंड के कोटद्वार से इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट और उनकी टीम बदमाशों का पीछा करते हुए यूपी - उत्तराखंड बॉर्डर पर आयी और नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा कस्बे में लगवायें गयेे कैमरों की फुटैज खंगाली तो कैमरों में घटना करने वाले बदमाश बाइकों के साथ कैद थे। इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट ने चरथावल क्षेत्र से 5 बदमाशों को गिरफ्तार करके लाखो रूपये के जेवरात ओर माल बरामद किया।
आज पौड़ी एसएसपी रेणुका देवी और इंस्पेक्टर कोटद्वार ने घटना के खुलासे के दौरान फोन पर चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी को डकैती के खुलासे में सहयोगी बने नगर पंचायत के कैमरों के लिए धन्यवाद किया और कैमरों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि हम एक टीम आपके यहाँ इस सबको समझने के लिए भेजेंगे। आप उन्हें सहयोग दें।