NIET एकेडमी जसौला में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ
अल नसीर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट (ANEWT) ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, बेगराजपुर के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज NIET अकादमी जसौला खतौली जिला मुजफ्फर नगर में किया गया है ।;
खतौली । अल नसीर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट (ANEWT) ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, बेगराजपुर के सहयोग से एक दिवसीय नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज NIET अकादमी जसौला खतौली जिला मुजफ्फर नगर में किया गया है ।
एक दिवसीय नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम खतौली अजय कुमार अम्बिष्ठ ने फीता काट कर किया ।
NIET अकादमी जसौला एक दिवसीय नि: शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. अरशद इकबाल जीएम मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के नेतृत्व में डॉ. सुशील, वसीम फारूखी, सफिया के सहयोग से, डॉ. अभिनव चन्द्र और डॉ सौरभ ने पीडिया, डॉ मिनी चंद्रा ने स्किन ,मेडिसिन डॉ मोहसिन अली, स्त्रीरोग डॉ सोनाक्षी और डॉ शिवानी, ओर्थो डॉ अखिलेश और डॉ सत्या ने चेकअप किया।
NIET अकादमी जसौला एक दिवसीय नि: शुल्क चिकित्सा शिविर में 200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई।
अल नसीर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट (ANEWT) ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, बेगराजपुर के सहयोग से एक दिवसीय नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का संचालन मास्टर अल्ताफ खान ने किया चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में जिशान खान मोहम्मद अहमद खान, अमीर आजम खान असद पाशा आदि ने सहयोग किया।
आखिर में अल नसीर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट (ANEWT) के चेयरमैन डॉ नसीर अहमद खान और मैनेजर राशिद खान ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।